scorecardresearch
 
Advertisement

भारतीय नौसेना में शामिल हुआ आईएनएस करंज, दुश्मनों के लिए है सबसे घातक,100 शहर 100 खबर

भारतीय नौसेना में शामिल हुआ आईएनएस करंज, दुश्मनों के लिए है सबसे घातक,100 शहर 100 खबर

भारतीय नौसेना ने आज आईएनएस करंज पनडुब्बी को नौसेना में शामिल कर लिया है. यह पूरी तरह से भारत में बनकर तैयार हुई है. कई चरणों की परीक्षण के बाद इस पनडुब्बी को भारत के बेड़े में शामिल किया गया. इस पनडुब्बी की सबसे खास बात है कि यह समुंदर के अंदर बेहद कम शोर करती है. जिसकी वजह से यह दुश्मनों के नजरों से बची रहेगी. ऐसे में यह दुश्मनों के लिए और घातक साबित होगी. अन्य खबरों के लिए देखें यह वीडियो.

INS Karanj, India’s third Scorpene-class diesel-electric submarine, was commissioned into the Indian Navy in Mumbai on Wednesday. After several stages of testing, the submarine was inducted into the Indian fleet. The most important thing about this submarine is that it makes very little noise inside the sea. Because of which it will be saved from the eyes of enemies. In such a situation, it will prove more deadly for the enemies.Watch video.

Advertisement
Advertisement