scorecardresearch
 
Advertisement

100 खबरें: Delhi-Noida border सील, ये बॉर्डर भी हुए बंद

100 खबरें: Delhi-Noida border सील, ये बॉर्डर भी हुए बंद

किसान आंदोलन का आज 7वां दिन है और दिल्ली नोएडा बॉर्डर को भी पुलिस ने सील किया है. कल किसानों ने यहां प्रदर्शन किया था. दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. नोएडा आने के लिए एनएच 24 और डीएनडी का इस्तेमाल करें. वहीं टिकरी, झरोदा और जटीकरा बॉर्डर भी बंद किए गए हैं. दिल्ली नोएडा बॉर्डर पर काफी तादाद में किसान जमा हैं. सिंघु टीकरी और गाजीपुर के बाद अब नोएडा बॉर्डर पर किसानों का जमावड़ा है. पुलिस ने नोएडा बॉर्डर पर जबरदस्त इंतजाम किया है. तीन लेयर की बैरिकेडिगं की गई है. देखें वीडियो.

Farmers’ protest against new farm laws has entered Day 7 amid deadlock. On Wednesday, Delhi Police closed the Delhi-Noida border due to protest. Farmer unions, meanwhile, have said they write to the Centre today, listing objections with the new farm laws. Watch the video.

Advertisement
Advertisement