scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना के 1000 से ज्यादा नए केस, 17 की मौत

दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना के 1000 से ज्यादा नए केस, 17 की मौत

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार लगातार तेज हो रही है. 24 घंटे में 1007 नए मामले सामने आए हैं. मरीजों का कुल आंकड़ा 30 हजार के करीब पहुंच गया है. वहीं दिल्ली में बीते 24 घंटे में 17 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया. अबतक 874 लोगों की इस वायरस ने जान ले ली है. वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आज कोरोना टेस्ट होगा. देखें वीडियो.

Restaurants, malls and places of worship reopened on Monday, even as the pandemic appeared growing. In Delhi, 1007 new Covid-19 cases and 17 deaths were reported on Monday. Now the total tally of Covid-19 patients around 30,000. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement