वायु प्रदूषण की चपेट में देश की राजधानी दिल्ल. घने स्मॉग का संकट बीते सप्ताह भर से जारी है. दिल्ली में स्मॉग ने राहगीरों के लिए मुसीबत पैदा कर दी है. सुबह साढ़े पांच बजे सफदरजंग इलाके में विजिबिलिटी सिर्फ 200 मीटर रही. राजधानी की आबोहवा में धूल और धुएं भरी धुंध का छाया गुबार. पराली और गाड़ियों का धुआं बन रहा जहर. खतरनाक स्तर तक पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स. दिल्ली के वजीरपुर और जहांगीर पुरी की हवा में घुला सबसे ज्यादा प्रदूषण का जहर. दोनों जगहों पर 700 के पार पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स. दिल्ली के आनंद विहार इलाके में भी प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंचा. 670 तक पहुंचा AQI. देखें वीडियो.
The pollution crisis deepens in the national capital New Delhi. The government has spent millions of rupees to clean air but its still air is still in a hazardous condition. Air quality plunged to worst this season. Much of it comes from the neighboring states, where farm fires have been burning for a week. Politicians admit their strategies have had little impact. Watch the video to know more.