दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उन्होंने खुद को होम आईसोलेट कर लिया है. सीएम केजरीवाल ने कल देहरादून में रैली की थी जिसमें वो बिना मास्क के नजर आए थे. रविवार के मुकाबले दिल्ली में केस 28 फीसदी बढ़े हैं, एक की मौत भी दर्ज की गई है. दिल्ली में बढ़ते कोरोना केस के बीच ओखला मंडी का बुरा हाल दिखा, भीड़ के बीच बहुत से लोग बिना मास्क नजर आए. प्रियंका गांधी के परिवार में कोरोना की एंट्री हो चुकी है, एक सदस्य और एक स्टाफ पॉजिटिव पाए गए हैं, कांग्रेस महासचिव ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. नीतीश कुमार के जनता दरबार में 6 लोग कोरोना पॉजिटिव आये, सीएम के साथ मुलाकात से पहले एंटीजेन टेस्ट हुआ था. देखें 100 शहर 100 खबर.
Delhi CM Arvind Kejriwal is corona positive, he has isolated himself at home. CM Kejriwal held a rally in Dehradun yesterday in which he was seen without a mask. Cases have increased by 28 percent in Delhi as compared to Sunday, one death also registered. Priyanka Gandhi's one family member and one staff have been found corona positive. Watch top 100 news.