दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर मास्क न पहनने वालों को चालान काटा जा रहा है. खास बात है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऐलान के बाद भी मास्क न पहनने वालों का 500 रुपये का चालान ही काटा जा रहा है. दिल्ली पुलिसकर्मियों का कहना है कि अभी तक नोटिफिकेशन नहीं आया है. नोटिफिकेशन के बाद 2 हजार का चालान काटा जाएगा. माना जा रहा है कि आज दोपहर तक नोटिफिकेशन आ सकता है. देखें 100 शहर 100 खबर.
Those who are travelling without wearing a mask are being challened by Delhi police. Despite the announcement by Chief Minister Arvind Kejriwal, the police are fining Rs 500 for not wearing a mask. When asked why they are not issuing challan of Rupees 2000, Delhi police said that the notification for the updates challan amount is still awaited. Watch the video.