भीषण गर्मी से दिल्ली-एनसीआर झुलस गया है, 1 जुलाई को 90 साल का रिकॉर्ड टूट गया. कल दिल्ली का तापमान 43.6 डिग्री दर्ज हुआ. इससे पहले 1931 में सबसे ज्यादा 45 डिग्री पारा दर्ज हुआ था. एनसीआर में रात में भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही. बीती रात वहां 37 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी कल अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री दर्ज हुआ. जलाने वाली गर्मी से दिल्ली-एनसीआर को जल्द राहत मिलने का आसार नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक ऐसे ही गर्म हवाओं के थपेड़े झेलने होंगे. पंजाब-हरियाणा राजस्थान और एमपी-यूपी में गर्मी का कहर बरकरार है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक लू चलने का अनुमान जताया है. पाकिस्तान से आ रही गर्म हवाएं गर्मी के सख्त मिजाज के लिए जिम्मेदार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, यही हवाएं मॉनसून पर भी असर डाल रही हैं. देखें 100 शहर 100 खबर.
Severe heat wave in Delhi continues. It is to be noted that the national capital on Thursday recorded a temperature of 43.6 degrees Celsius, the highest for the city this year so far. The maximum temperature in the city was seven notches above the normal. The heatwave will be there for next 2 days.