दिल्ली-एनसीआर में फिर मौसम ने करवट ली है, यहां सुबह से ही बारिश शुरू हो गई है. तेज़ हवाओं और घने बदलों के साथ हल्की बारिश हो रही है और पारे में गिरावट हुई है. मौसम विभाग की दलील है कि पश्चिमी विक्षोभ अभी सक्रिय है, दिन भर ऐसा ही मौसम रहेगा. दिल्ली में मई के महीने में कम पारे का रिकॉर्ड बन चुका है. बता दें तकि कल भी दिल्ली में जमकर बारिश हुई थी. सफदरजंग पर 124 मिलीमीटर तक बारिश हुई थी. देखें 100 शहर 100 खबर.
Delhi and adjoining cities witnessed light rain on Friday, lowering down soaring temperature, as the intensity of cyclone Tauktae continues to weaken. Watch 100 Shahar 100 Khabar.