घने कोहरे का असर यातायात पर देखने को मिल रहा है. सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ी है तो वहीं, नोएडा डिपो से अब रात 9 बजे के बाद कोई बस नहीं चलेगी. इसके अलावा फ्लाइट्स और ट्रेनें भी कोहरे के कारण प्रभावित हैं. देखेे ये वीडियो.
Heavy fog enveloped northern India on Wednesday as low visibility affected trains and flight movements. Watch this video to know more.