scorecardresearch
 
Advertisement

कर्नाटक के शिमोगा में जबरदस्त धमाका, 8 लोगों की मौत

कर्नाटक के शिमोगा में जबरदस्त धमाका, 8 लोगों की मौत

कर्नाटक के शिमोगा में बीती रात बड़ा हादसा हुआ. यहां एक धमाके से घरों को काफी नुकसान पहुंचा, जबकि इस हादसे में अबतक कुल 8 लोगों की मौत होने की पुष्टि की गई है. पुलिस के मुताबिक, ये ब्लास्ट डाइनामाइट के कारण हुआ, हालांकि अभी भी इसको लेकर पूरी जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि अभी तक दो शवों को बरामद किया जा चुका है.

At least eight people have been killed following an explosion of a truckload of explosives, suspected to be meant for a railway quarry site, in Karnataka's Shivamogga town on Thursday night. The blast was heard across Chief Minister BS Yediyurappa’s home district at around 10.15 pm.

Advertisement
Advertisement