राजस्थान में तूफान बिपरजॉय से मौसम का मिजाज बदल गया. भारी बारिश के बाद जालौर में बांध टूटने से बरपा कहर. ड्रोन से ली गई तस्वीरों में पूरा शहर दरिया में तब्दील दिखा. रानीवाड़ा के सुरावा का बांध टूटने से सांचौर शहर में पानी घुस गया, तमाम दुकानों-घरों में 5 से 6 फीट तक जलभराव का संकट देखने को मिला. देखें 100 शहर 100 खबर.
The after-effects of cyclone Biparjoy were seen in Rajasthan. After heavy rains, the dam in Jalore was broken. The pictures taken by the drone showed the entire city turning into a river. Watch the top 100 news.