scorecardresearch
 
Advertisement

300 ट्रैक्टर में सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना किसान, 4 महीने का राशन पानी साथ

300 ट्रैक्टर में सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना किसान, 4 महीने का राशन पानी साथ

पंजाब के किसानों ने पकड़ी दिल्ली की राह, कृषि कानूनों के खिलाफ आज से राजधानी में आंदोलन का किया है ऐलान. बरनाला से 300 से ज्यादा ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना हुए किसान, 4 महीने का राशन पानी लेकर निकले. किसान संगठनों के साथ आया दल खालसा, दिल्ली कूच से पहले श्री अकाल तख्त साहिब पर अरदास. हरियाणा से भी बड़ी तादाद में दिल्ली के लिए निकले किसान, अंबाला में पुलिस ने की रोकने की कोशिश. आंदोलन के लिए किसान संगठनों ने किया हैं जबरदस्त इंतजाम, प्रदर्शनकारियों को हाईवे पर कराया जा रहा है भोजन और जलपान.

Farmers are on their way to the national capital for the "Delhi Chalo" march to protest against the Centre's farm laws. While Haryana heavily barricaded borders and suspended bus services with neighbouring Punjab, Delhi has also stepped up on vigil and suspended Metro services. Watch top headlines.

Advertisement
Advertisement