scorecardresearch
 
Advertisement

Farmer Protest: किसान आंदोलन का चौथा दिन, प्रदर्शनकारियों ने नहीं मानी अमित शाह की बात!

Farmer Protest: किसान आंदोलन का चौथा दिन, प्रदर्शनकारियों ने नहीं मानी अमित शाह की बात!

केंद्र के खिलाफ किसानों ने मोर्चा खोल दिया है. किसान आंदोलन का आज चौथा दिन है. आरोप-प्रत्यारोपों के बीच दिल्ली के करीब सिंघु बॉर्डर पर किसान डंटे हैं. किसानों ने गृह मंत्री अमित शाह की अपील खारिज कर दी है. किसानों ने बुराड़ी मैदान में जाने से इनकार कर दिया है. किसानों का कहना है कि दिल्ली पुलिस के सुझाए मैदान में जाने की शर्त क्यों रखी जा रही है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि सरकार किसानों से चर्चा के लिए तैयार है. कृषि मंत्री ने 3 दिसंबर का वक्त दिया है. उससे पहले भी बातचीत भी संभव था. देखिए 100 खबरें.

Farmers continue to protest against the farm laws at Ghaziabad-Delhi border. Amit Shah on Saturday appealed to the protesting farmers to move to the approved site of protest at Delhi's Nirankari ground and assured that the government will deliberate on their concerns and demands as soon as they shift. Watch 100 Shahar.

Advertisement
Advertisement