मॉनसून सत्र के दौरान किसान संसद घेरने की तैयारी में हैं. दिल्ली सरकार ने जंतर मंतर पर किसानों को धरना प्रदर्शन की इजाजत दे दी है. औपचारिक आदेश के अनुसार, 22 जुलाई से लेकर 9 अगस्त तक सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक संयुक्त किसान मोर्चा के अधिकतम 200 प्रदर्शनकारी किसानों को धरना प्रदर्शन कर सकते हैं. जंतर मंतर पर 5-5 के ग्रुप में किसान बैठेंगे. साथ ही कहा गया है कि किसानों को कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से करना होगा. 26 जनवरी के बाद पहली बार किसानों को दिल्ली कूच करने की इजाजत मिली है. इस आंदोलन को नाम दिया गया है किसान संसद. देखें 100 शहर 100 खबर का ये एपिसोड.
After 26 January, under the aegis of Samyukt Kisan Morcha (SKM), 200 farmers will stage protest at Jantar Mantar from Thursday to August 9 between 11 a.m. and 5 p.m. After series of meetings with farmers seeking to protest near Parliament during the monsoon session, the Delhi police on Wednesday granted permission for the demonstration with determined guidelines and conditions viewing the prevailing condition of coronavirus. In view of the development, the Delhi Police has tightened the security arrangements across the city. Watch this episode of 100 Shehar 100 Khabar.