महाराष्ट्र में ठाणे के घोड़बंदर रोड इलाके में सिने वंडर मॉल की बिल्डिंग के पास भीषण आग लग गई जिस पर दमकल की कई गाड़ियों मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. रात 8 बजे लगी आग पर 9 घंटे बाद काबू पाया जा सका सका. हादसे में किसी घायल होने की खबर नहीं है. महाराष्ट्र के नयागांव में रेलवे स्टेशन की पार्किंग में भी भीषण आग लग गई जहां लाखों का नुकसान हो गया. देखें 100 शहर 100 खबर.
A huge fire broke out near the building of Cine Wonder Mall in Ghodbunder Road area of Thane. Thereafter, several fire tenders reached the spot and brought the fire under control. No casualties have been reported. Watch this episode.