scorecardresearch
 
Advertisement

जेल में आकाश विजयवर्गीय, गिरफ्तारी पर समर्थकों का हंगामा

जेल में आकाश विजयवर्गीय, गिरफ्तारी पर समर्थकों का हंगामा

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे की गिरफ्तारी पर बवाल जारी है, जेल के बाहर समर्थकों ने गिरफ्तारी  के खिलाफ हंगामा किया. कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और विधायक आकाश विजयवर्गीय को कोर्ट ने 11 जुलाई तक के लिए जेल भेज दिया है,  जेल के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है. आकाश विजयवर्गीय पर  गुंडागर्दी का आरोप है, बुधवार शाम नगर निगम अफसर की बल्ले से पिटाई की थी.

Son of senior BJP leader Kailash Vijayvargiya, who is a BJP MLA Indore-3 constituency, on Wednesday beat up a Zonal officer of Indore Municipal Corporation (IMC) with a cricket bat. He has been sent to jail till July 7 after his bail plea was denied. The police force has been deployed outside the jail. Supporters created ruckus in front of the police station against the arrest of Kailash Vijayvargiya.

Advertisement
Advertisement