पश्चिमी यूपी और दिल्ली एनसीआर का कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना मेरठ में मारा गया. यूपो एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया. अनिल दुजाना गौतमबुद्ध नगर का हिस्ट्रीशीटर था. वह हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी के 60 से ज्यादा केस में आरोपी था. 2021 से पुलिस तलाश रही थी. देखें 100 शहर 100 खबर.
Gangster Anil Dujana was killed in an encounter with the UP STF in Meerut on Thursday. He was accused in more than 60 cases of murder, robbery, dacoity and extortion. Watch 100 news headlines.