scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat Floods: सूरत में उफान पर ताप्ती नदी और अन्य खबरें, देखिए 100 शहर 100 खबर

Gujarat Floods: सूरत में उफान पर ताप्ती नदी और अन्य खबरें, देखिए 100 शहर 100 खबर

सूरत में उफान और भारी बारिश से तापी जिला में मौजूद दोसवाडा डैम ओवरफ्लो हो गया है. गुजरात के डांग जिले में गीरा वॉटरफॉल्स में जबरदस्त प्रवाह देखने को मिल रहा है. अंबिका नदी में पानी बढ़ने से खतरनाक मंजर है. गुजरात के बोरसद शहर के सारोल में भारी बारिश से पानी में फंसे स्कूली बच्चो को रस्सी से रेस्क्यू किया गया. कई घरों में भी पानी घुस गया है. गुजरात के नवसारी जिले में हाल बेहाल है. जलालपुर में मूसलाधार बारिश से हालात बिगड़ रहे हैं. अंजना ओम कश्यप के साथ देखिए 100 शहर 100 खबर.

Flood in Gujarat: Heavy flow is being seen in Gira Waterfalls in the Dang district of Gujarat. The rise in water in the Ambika river is a dangerous sight. School children trapped in water due to heavy rains were rescued with a rope in Sarol, Borsad city of Gujarat. Water has also entered many houses. The situation is dire in the Navsari district of Gujarat. The situation is worsening in Jalalpur due to torrential rains. Watch 100 Sheher 100 Khabar with Anjana Om Kashyap.

Advertisement
Advertisement