scorecardresearch
 
Advertisement

100 खबर: मुस्लिम पक्ष ने वजूखाने को सील करने का किया विरोध, सर्वे को बताया गलत

100 खबर: मुस्लिम पक्ष ने वजूखाने को सील करने का किया विरोध, सर्वे को बताया गलत

पुणे-बैंगलुरु हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ है, बस और लॉरी में भीषण टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई है और 26 घायल हैं. आमने-सामने की टक्कर में बस और लौरी चकनाचूर हो गईं, आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. बुलंदशहर में श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो हाईवे के किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. ज्ञानवापी केस को लेकर आज अहम दिन है, आगे केस की सुनवाई के प्रोसीजर पर आज फैसला होगा. मुस्लिम पक्ष ने वजूखाने को सील करने का विरोध किया है और दलील दी है कि 1991 के कानून के तहत ज्ञानवापी की सर्वे गलत है. कुतुब मीनार परिसर को लेकर आज कोर्ट में अहम सुनवाई होनी है, परिसर में मंदिर दबे होने का दावा किया गया. देखें 100 शहर 100 खबर.

A major accident took place on the Pune-Bangalore highway, in which seven people have died and 26 are injured. In Bulandshahr, a Scorpio full of devotees collided with a truck. The Muslim side has opposed the sealing of the Wazukhana in Gyanvapi. Watch Top 100 news.

Advertisement
Advertisement