दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में हड्डियां जमाने वाली ठंड पड़ने लगी है. राजधानी का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. पंजाब और हरियाणा पर भी हिमाचल में हुई बर्फबारी का असर दिखने लगा है. उत्तर प्रदेश में भी कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. लखनऊ का न्यूनतम पारा दो दिनों से छह डिग्री के करीब पहुंच गया है. लखनऊ में जानवरों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए जू में हीटर लगाए गए हैं. राजस्थान के भीलवाडा में न्यूनतम तापमान डेढ़ डिग्री के करीब पहुंच गया. बद्रीनाथ से जोशीमठ तक जबरदस्त ठंड है, पारा लगातार लुढ़क रहा है, नलों में बहता पानी भी जमने लगा है. देखें 100 शहर 100 खबर.
Entire North India is freezing. The minimum temperature of Delhi has been recorded at 4 degrees. The effect of snowfall in Himachal is visible in Punjab and Haryana. The cold has increased in Uttar Pradesh also. The minimum temperature of Lucknow has reached near six degrees for two days. In Lucknow, heaters have been installed in zoos to protect the animals from the severe cold. Watch top 100 news.