जिस कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है वहां सैलाब ने जमकर बर्बादी मचाई है. जम्मू से लेकर कश्मीर तक पानी डरा रहा है. कहीं मूसलाधार मुसीबत ने मुश्किल बढ़ाई तो कहीं बारिश के बाद लैंडस्लाइड ने जिंदगी पर ब्रेक लगा दिया. स्कूल में कुछ बच्चे भी सैलाब की जद में आ गए. जम्मू में बारिश के बाद सड़क पर हुए जलजमाव की वजह से गाड़ियां तैरती सी दिखीं. गलियों में मानो नदियां बहने लगी हों. लोगों के घरों में भी पानी घुस गया. देखें ये वीडियो.
Srinagar: A heavy spell of rains lashed most parts of Kashmir and Meteorological Department predicted more to come. Watch this video to know more.