scorecardresearch
 
Advertisement

Top 100 News: असम में बाढ़ का कहर, दो लाख लोग प्रभावित, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Top 100 News: असम में बाढ़ का कहर, दो लाख लोग प्रभावित, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पूर्वोत्तर राज्य असम में बाढ़ से हालात बिगड़ गए हैं. प्रदेश के 26 जिलों के चार लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. कछार जिले में हालात इतने बिगड़ गए कि यहां भारतीय सेना को बचाव कार्यों के लिए बुलाया गया. असम के 26 जिलों में बाढ़ से 4.03 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार, अकेले कछार जिले में कुल 96,697 लोग प्रभावित हुए हैं. इसके बाद होजई में 88,420, नगांव में 58,975, दरांग में 56,960, विश्वनाथ में 39,874 और उदलगुरी जिले में 22,526 लोग प्रभावित हुए हैं. देखें 100 खबरें

More than 4.03 lakh people have been affected by the floods in 26 districts of Assam. According to the report of the Assam State Disaster Management Authority, a total of 96,697 people have been affected in Cachar district alone. After this, 88,420 people have been affected in Hojai, 58,975 in Nagaon, 56,960 in Darang, 39,874 in Vishwanath and 22,526 in Udalguri district.

Advertisement
Advertisement