भारी बारिश से आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के कई इलाकों में जनजीवन पर जबरदस्त असर पड़ा है. हैदराबाद में हाहाकार मचा है तो ईस्ट और वेस्ट गोदावरी में भी गाड़ियां बहती दिखी हैं. कई जगहों पर इमारतों के ढहने की खबर है. हैदराबाद में तो दीवार ढहने से 9 लोगों की मौत हो गई है. अब तक की जानकारी के मुताबिक तेलंगाना और आंध्रप्रदेश दोनों राज्यों में अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है. कई जगहों पर पटरियां डूब गई हैं- सडकों पर कारें बह गई हैं - कई शहरों में बिजली गायब है. देखें वीडियो.
Normal life has been thrown out of gear in Andhra Pradesh and Telangana as heavy rains lash the two states, leading to water-logging in several parts. At least 14 people have died in rain-related incidents in both the states. Watch 100 news for more updates.