मोली के औली में साल की पहली बर्फबारी, बिछी सफेद चादर. चमोली के औली में इस साल की पहली बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के बाद पूरा क्षेत्र सफेद चादर में लिपटा हुआ नजर आया. हर तरफ बर्फ ही बर्फ ही दिखाई दी. वहीं उत्तर भारत में घना कोहरा है.