scorecardresearch
 
Advertisement

Uttarakhand के 'मिनी स्विट्जरलैंड' Chopta में जमकर बर्फबारी, आवाजाही ठप, देखें बड़ी खबरें

Uttarakhand के 'मिनी स्विट्जरलैंड' Chopta में जमकर बर्फबारी, आवाजाही ठप, देखें बड़ी खबरें

Snowfall In Chopta: भारत का 'मिनी स्वीटजरलैंड' कहे जाने वाले उत्तराखंड के चोपता में इस साल की पहली बर्फबारी हुई है. उत्तरकाशी में भी जबरद्स्त बर्फबारी के चलते धरासू-यमुनोत्री हाईवे पर आवाजाही ठप हो गई है. गंगोत्री नेषनल हाइवे सुख्खी टॉप के पास भी बंद कर दिया गया है. पहाड़ों की रानी मसूरी के लालटिब्बा, धनोल्टी और कनाताल में भी जमकर स्नोफॉल हो रही है. जिसके बाद यहां का नजारा एकदम बदल गया है, बड़ी संख्या में यहां पर्यटक पहुंच रहे हैं. यहां वादियों में प्रकृति की खूबसूरती में बर्फबारी ने चार चांद लगा दिए हैं. लोग इस बर्फबारी का आनंद लेने के लिए चोपता-दुगलबिट्टा पहुंच रहे हैं. देखें बड़ी खबरें.

The mini Switzerland of India 'Chopta' has received its first snowfall. Heavy snowfall in the areas has also affected the commutation at the highway. Besides, Mussoorie has also witnessed snowfall which has attracted a large number of tourists. Watch this episode of top news.

Advertisement
Advertisement