पहाड़ों पर जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. धर्मशाला में शीतलहर का कहर जारी है. बर्फीली हवाओं की वजह से तापमान में जबरदस्त गिरावट हुई है, पहाड़ों पर धुंध छाई हुई है. औली में एक बार फिर मौसम ने करवट बदला है, यहां बर्फबारी हो रही है. औली में पर्यटकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है यहां 2 फीट तक बर्फ जमी है. कड़ाके की ठंड ने लोगों को बेहाल कर दिया है, पानी और बिजली का संकट खड़ा हो गया है. जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में ताजा बर्फबारी हुई है, बर्फीले तूफान में कई लोग फंस गए थे. चौकीबाल-तंगधार रोड पर भी पर्यटक फंसे थे, सेना की मदद से 30 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. जम्मू कश्मीर के बारामूला में बर्फबारी के बीच जवान कर रहे हैं पेट्रोलिंग. देखें 100 शहर 100 खबर.
It is snowing heavily in the mountains. Due to the icy winds and cold waves, the temperature has dropped tremendously. Snowfall has started again in Auli. Excited tourists are reaching Auli, where snow has frozen up to 2 feet. Jawans are patrolling amid snowfall in Baramulla, Jammu, and Kashmir. Watch top 100 news.