हिमाचल के सोलन में नदी में घिरे 5 लोगों का हुआ रेस्क्यू, नालागढ़ में सेल्फी लेने के चक्कर मुश्किल में पड़ी जान. रेस्क्यू टीम के साथ स्थानीय लोगों ने नदी के बीच फंसे लोगों का किया रेस्क्यू, अचानक नदी का बढ़ा था जलस्तर. कई घंटे तक उफनती नदी में पत्थर पर खड़े रहे युवक, एक चट्टान पर रहकर बचाई जान, कई घंटे की मशक्कत के बाद रस्सी के सहारे सभी पांचों लोगों को निकाला गया, लोगों ने बताया कि कम पानी देखकर सेल्फी लेने गए थे पांचों लड़के. प्रशासन और सरकार लगातार नदी नालों से दूर रहने की दे रहे हिदायत. देखें 100 बड़ी खबरें.
Due to heavy rains the rivers and rivulets are in full spate in Himachal Pradesh. 5 youths were trapped in the Chikli river in Nalagarh, Solan, during that time they had landed in the river to take a selfie.