मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि केस में आज सुनवाई होगी और सिविल जज सुनवाई करेंगे. जिला जज फैसला करेंगे कि याचिका सुने जाने योग्य है या नहीं. कल सुनवाई होगी कि क्या 1968 का समझौता फर्जी तरीके से किया गया था. हाईकोर्ट ने चार महीनों के भीतर सारी याचिकाएं निपटाने का आदेश दिया है. जिला अदालत में सुनवाई तेज हो गई है. ज्ञानवापी केस में आज भी सुनवाई होगी. फव्वारे और शिवलिंग के दावे पर अलग अलग दलीलें हैं. हिंदू पक्ष ने सर्वे की वीडियोग्राफी और तस्वीरें मांगी हैं. आंध्र प्रदेश के कोनसीमा में जिले का नाम बदलने पर भड़की हिंसा के बाद धारा 144 लागू किया गया है. इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. देखें 100 शहर 100 खबर.
A hearing in the Mathura Shri Krishna Janmabhoomi case will be held today. A hearing in the Gyanvapi case will be held today. The Hindu side has asked for videography and photographs of the Gyanvapi survey. Watch the top 100 news.