scorecardresearch
 
Advertisement

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जारी की 12 मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की लिस्ट, देखें 100 शहर 100 खबर

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जारी की 12 मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की लिस्ट, देखें 100 शहर 100 खबर

जम्मू कश्मीर के सोपोर में एनकाउंटर के दौरान गोलीबारी में मारे गए नाना के शव के पास बैठकर रो रहे मासूम को गोलाबारी के बीच जवानों ने सुरक्षित निकाला. सोपोर में आतंकियों से मुठभेड में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया और दो जख्मी हो गए. वहीं, आतंकी मौके का फायदा उठाकर भाग निकले. त्राल में भी आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन जारी है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 12 मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की लिस्ट जारी की है, ज‍िसमें लश्कर, जैश और हिज्बुल के आतंकी शामिल हैं. लेटेस्ट न्यूज अपडेट के ल‍िए देखते रहें 100 शहर 100 खबर.

Jammu and Kashmir police has released a list of 12 most wanted terrorist active in Kashmir Valley. Hit list of Jammu and kashmir police comes after encounter in Sopore and Tral area. The list figures the prominent names. IG Kashmir Vijay Kumar held a press conference and said, we have a list of 12 top terrorists now. For more news updates keep watching 100 Shehar 100 Khabar.

Advertisement
Advertisement