scorecardresearch
 
Advertisement

100 शहर 100 खबर: जम्मू बस स्टैंड पर ग्रेनेड फेंकनेवाला अरेस्ट

100 शहर 100 खबर: जम्मू बस स्टैंड पर ग्रेनेड फेंकनेवाला अरेस्ट

जम्मू के बस स्टैंड पर हिज्बुल मुजाहिदीन ने ग्रेनेड हमले को अंजाम दिया. इस आतंकी हमले में एक की मौत हो गई और 30 घायल हैं. ग्रेनेड हमले के बाद घटनास्थल से भाग रहे हमलावर यासिर भट्ट को पुलिस ने पकड़ लिया है. यासिर भट्ट को पुलिस ने मीडिया के सामने किया पेश गया. हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजे के तौर पर 5-5 लाख रुपये मुआवजा मिलेगा. जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने आतंकी हमले की निंदा की, महबूबा से लेकर उमर अब्दुल्ला ने भी आतंकी हमले को बताया कायराना हरकत.

Hizbul Mujahideen carried out a grenade attack on Jammu bus stand. One killed and 30 injured in this terrorist attack. After the grenade attack, the attacker Yasir who is fleeing from the spot, has been caught by the police. Police presented the suspected in front of the media. The families of those killed in the attack will get compensation of 5 lakh rupees as compensation.

Advertisement
Advertisement