scorecardresearch
 
Advertisement

सिंधिया पर बोले राहुल गांधी- बीजेपी में ना इज्जत मिलेगी, ना संतुष्टि

सिंधिया पर बोले राहुल गांधी- बीजेपी में ना इज्जत मिलेगी, ना संतुष्टि

बीजेपी में शामिल होने के बाद भोपाल पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया का एयरपोर्ट पर जबरदस्त स्वागत हुआ. ढोल नगाड़ों के साथ सिंधिया का सतकार किया गया. बीजेपी ने एयरपोर्ट से रोड शो निकला. वहीं राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सिंधिया को अपने सियासी भविष्य को लेकर डर लग रहा था इसलिए वो आरएसएस की विचारधारा से जा मिले. सिंधिया पर राहुल बोले कि बीजेपी में ना वो इज्जत मिलेगी. ना वो संतुष्टि. देखे 100 शहर 100 खबर.

Congress leader Rahul Gandhi on Thursday said Jyotiraditya Scindia forgot his ideology as he was apprehensive about his political future and that he would not get respect in the BJP. Talking about Scindia move to the BJP ending his long association with the Congress, Gandhi said there is a difference between what Scindia is saying and what is in his heart. Watch video for more details.

Advertisement
Advertisement