scorecardresearch
 
Advertisement

100 ख़बर: शिवसेना के साथ कंगना रनौत की जुबानी जंग

100 ख़बर: शिवसेना के साथ कंगना रनौत की जुबानी जंग

शिवसेना के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की जुबानी जंग पर बवाल मच गया है. इसको लेकर मुंबई में शिवसेना की महिला विंग ने प्रदर्शन भी किया. मुंबई के वर्ली में कंगना के खिलाफ शिवसेना ने भड़ास निकाली और पोस्टर पर चप्पलें चलाईं, काले झंडे के साथ गुस्सा जाहिर किया. कंगना रनौत ने महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था पर सवाल उठातो हुए कहा कि सुशांत, साधुओं की हत्या के बाद मेरा पोस्टर पीटा जा रहा है. कंगना ने ट्वीट के जरिए शिवसेना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि एक दिन में PoK से तालिबान हो गए हैं. कंगना के इस ट्वीट पर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख भड़क गए. देशमुख ने कहा कि कंगना को यहां रहने का हक नहीं है. देखिए 100 शहर 100 ख़बर.

The controversy triggered by actor tweets of Kangana Ranaut on Mumbai, drawing a parallel between the city and Pakistan-occupied Kashmir (PoK), escalated further on Friday taking a political turn. The BJP, the NCP, the Congress and the Shiv Sena slammed the actress for drawing such comparison, which they said was unbecoming and disrespectful of the Maratha people. Watch 100 News.

Advertisement
Advertisement