कर्नाटक में कई जगहों पर जोरदार बारिश से बाढ़ के हालात बन गए हैं. बेलगावी में शहर की सड़कों पर सैलाब उमड़ पड़ा. सड़क पर पानी भरने से गाड़ियां डूब गईं. कई दुकानों में पानी घुस गया और लाखों रुपये का सामान बर्बाद हो गया. पानी की तेज धार में फंसकर एक युवक बहने लगा. युवक ने खंबे को पकड़कर जैसे तैसे अपनी जान बचाई. वहीं विशाखापट्टनम में भी जोरदार बारिश हुई. सड़कों पर पानी भर गया है. वहीं भूस्खलन से 2 की मौत हो गई. देखें वीडियो.
Heavy rains in Karnataka's Belagavi threw life out of gear on Monday with water-logging being reported from several areas in the city. Also, watch how streets are flooded while a car can be seen floating on the street. Watch the video for more details.