scorecardresearch
 
Advertisement

Katra Bus Accident: जम्मू जा रही बस में लगी आग, अमरनाथ यात्रा पर द‍िल्ली में बड़ी बैठक, देखिए '100 शहर, 100 खबर'

Katra Bus Accident: जम्मू जा रही बस में लगी आग, अमरनाथ यात्रा पर द‍िल्ली में बड़ी बैठक, देखिए '100 शहर, 100 खबर'

कटरा से तीर्थयात्रियों को लेकर जम्मू जा रही बस में आग की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए हैं. तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस के इंजन में आग लग जाने की वजह से ये दुर्घटना हुई. शुरुआती जांच के मुताबिक इंजन की आग ने बस को पूरी तरह चपेट में लिया था. मिली जानकारी में पता चला है कि कटरा से जम्मू जा रही एक स्थानीय बस नंबर जेके 14-1831 में कटरा से करीब 1.5 किलोमीटर दूर खरमल के पास आग लग गई. देखिए '100 शहर, 100 खबर' में आपके शहर की हर खबर अंजना ओम कश्यप के साथ.

A road accident happened after the engine of the bus carrying the pilgrims caught fire in Katra. According to sources, the engine fire had completely engulfed the bus. In the information received, it has been found that a local bus number JK 14- 1831 going from Katra to Jammu caught fire near Kharmal, about 1.5 km from Katra. Watch '100 Sheher, 100 Khabar' with Anjana Om Kashyap.

Advertisement
Advertisement