कोहिमा दीमापुर नेशनल हाईवे पर लैंडस्लाइड की भयानक तस्वीर देखने को मिली. कार पर चट्टान गिरने से 2 लोगों की मौत गो गई जबकि 2 घायल हैं. जम्मू के संबा में पानी के तेज बहाव में कार बही. अब घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. जम्मू में तेज बारिश से सड़कों पर भरा बारिश का पानी. देखें 100 शहर 100 खबर.