scorecardresearch
 
Advertisement

सांसद के बेटे ने खुद को मरवाई गोली, Hathras आरोपी का पुराना Video Viral

सांसद के बेटे ने खुद को मरवाई गोली, Hathras आरोपी का पुराना Video Viral

उत्तर प्रदेश के राजधानी से एक गोली कांड की खबर आई है. इस खबर से कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. लेकिन अब इस मामले पर एक नया खुलासा हुआ है. पुलिस तहकीकात में यह सामने आया कि सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष ने खुद पर गोली चलवाने की साजिश रची थी. वहीं हाथरस मर्डर केस का आरोपी गौरव शर्मा का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह लोगों को राह चलते हुए धमकाते नजर आ रहा है. साथ ही उसके कई फोटोज नेताओं के साथ भी सामने आ रहे हैं. देखें वीडियो.

BJP MP Kaushal Kishore's son was injured in a firing incident. According to the police investigation, Ayush, son of BJP MP, staged an attack on himself. Apart from this, an old video of Gaurav Sharma, accused in the Hathras murder case, is going viral. Watch 100 Shahar 100 Khabar to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement