लुधियाना धमाके की जांच के लिए मौके पर एनएसजी की टीम पहुंची. शुरुआती जांच में विस्फोटक की पुष्टि हुई है, IED के इस्तेमाल का शक जताया जा रहा है. लुधियाना कोर्ट की तीसरी मंजिल पर बने बाथरूम में जहां विस्फोट हुआ था, वहां से एक शव बरामद किया गया है. धमाके में 5 लोग घायल हुए थे. लुधियाना कोर्ट में धमाके से चूक उजागर हुई है. खुफिया विभाग ने पहले ही तीन बार अलर्ट जारी किया था. संवेदनशील इमारतों और भीड़-भाड़ वाले इलाके में धमाके का अलर्ट जारी किया गया था. 9 जुलाई, 7 दिसंबर और 23 दिसंबर को खुफिया विभाग ने जारी धमाके का अलर्ट भेजा था. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI और खालिस्तानी संगठनों से खुफिया एजेंसियों ने किया था आगाह. देखें 100 शहर 100 खबर.
NSG team is investigating the Ludhiana court blast. An unidentified body has been recovered from where the blast took place in the bathroom on the third floor of the Ludhiana court. 5 people were injured in the blast. An error has been exposed in the Ludhiana court blast. The intelligence department had already issued 3 alerts. Watch top 100 news.