scorecardresearch
 
Advertisement

Floods in MP: मध्य प्रदेश में बारिश-बाढ़ का डबल अटैक और अन्य खबरें, देखिए 100 शहर 100 खबर

Floods in MP: मध्य प्रदेश में बारिश-बाढ़ का डबल अटैक और अन्य खबरें, देखिए 100 शहर 100 खबर

मध्य प्रदेश में बारिश और बाढ़ का डबल अटैक जारी है. खरगोन में छोटी नदी के पास एक हादसा हुआ है. पैर फिसलने से एक युवक बाढ़ में बह गया. खरगोन में नदी में गिरा युवक 2 किलोमीटर तक तेज बहाव में बहता रहा. रेस्क्यू होने तक युवक की जान जा चुकी थी. खरगोन में जबरदस्त बारिश हो रही है. नदी का पानी पुल के ऊपर आ गया है. जान जोखिम में डालकर गाड़ियां निकल रहीं हैं. पुल पर 4 से 5 फीट तक पानी बह रहा है. प्रशासन की तरफ से पुल से गुजरने पर रोक है. अंजना ओम कश्यप के साथ देखिए 100 शहर 100 खबर.

Flood in Madhya Pradesh: Double attack of rain and flood continues in Madhya Pradesh. An accident happened near the small river in Khargone. A young man drowned away in the flood due to slipping off his feet. The young man who fell in the river in Khargone kept on flowing for 2 kilometers in a strong current. By the time the rescue took place, the young man had lost his life. Watch 100 Sheher 100 Khabar with Anjana Om Kashyap.

Advertisement
Advertisement