scorecardresearch
 
Advertisement

Madhya Pradesh में भारी बारिश का अलर्ट! डिंडोरी में बाढ़ में डूब रहे युवक की बचाई जान, देखें 100 खबर

Madhya Pradesh में भारी बारिश का अलर्ट! डिंडोरी में बाढ़ में डूब रहे युवक की बचाई जान, देखें 100 खबर

मध्य प्रदेश में अगले चौबीस घंटे में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बन रहा है. मध्य प्रदेश के डिंडोरी में भी बाढ़ का कहर, स्थानीय लोगों ने बाढ़ में डूब रहे युवक की जान बचाई. वहीं जिले के सिरोंज तहसील में भारी बारिश के बाद गांवों में कई जगह कच्चे घर गिर गए. नदी में गिरने से एक 14 वर्षीय बालिका की मौत भी हो गई. ग्राम सेमल खेड़ी में एक 14 वर्षीय बालिका नदी में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई. बारिश का असर आसपास की तहसीलों में भी दिख रहा है. देखें 100 शहर 100 खबर.

Madhya Pradesh has a heavy rain alert in the next 24 hours. According to the Meteorological Department, a low-pressure area is forming in the Arabian Sea and the Bay of Bengal. The flood has caused havoc in Dindori, Madhya Pradesh. Local people saved the life of a young man drowning in the flood. At the same time, after heavy rains in Sironj tehsil of the district, kutcha houses fell at many places in the villages. A 14-year-old girl also died after falling into the river. In village Semal Khedi, a 14-year-old girl fell into the river and lost her life. The effect of rain is also visible in the surrounding areas. Watch 100 Shehar 100 Khabar.

Advertisement
Advertisement