महाराष्ट्र बीते 3 दिनों से भारी बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड का सामना कर रहा है. महाराष्ट्र के पुणे और कोंकण डिवीजनों में मूसलाधार बारिश हुई है, जिससे कई इलाकों में लैंडस्लाइड और बाढ़ की वजह से त्रासदी मची है. राज्य सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में भारी बारिश के चलते अब तक 149 लोगों की मौत हो चुकी है. कुल 50 लोग जख्मी हैं, 100 लोग लापता हैं. इसके अलावा 875 गांवों पर प्रभाव पड़ा है और कुल 2 लाख 30 हज़ार लोगों को बचाया गया है. जानकारी के अनुसार इस तबाही में 3248 जानवरों की भी मृत्यु हुई है. वहीं, महाराष्ट्र के रत्नागिरी पहुंचे सीएम उद्धव ठाकरे, अधिकारियों के साथ बाढ़ के हालात का लिया जायजा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें 100 शहर 100 खबर.
Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray visited the flood-hit Chiplun in district Ratnagiri in the Konkan region. The death toll from floods in Maharashtra and other rain-related incidents in the state has risen to 149. Watch the video to keep a tab on other important news.