scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra में 16 हजार 620 नए कोरोना केसेज, Nagpur में आज से लॉकडाउन, 100 शहर 100 खबर

Maharashtra में 16 हजार 620 नए कोरोना केसेज, Nagpur में आज से लॉकडाउन, 100 शहर 100 खबर

कोराना के बढ़ते केसेज ने महाराष्ट्र सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी है. नागपुर में आज से 21 मार्च तक लॉकडाउन लगा दिया गया है. इस बीच महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 16 हजार 620 नए कोरोना के केसेज सामने आए है. वहीं इस वायरस से तकरीबन 50 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. इस समय महाराष्ट्र में एक लाख 26 हजार से ज्यादा सक्रिय केसेज हैं. इसके पुणे में भी कोरोना ने अपना सबसे ज्यादा कहर दिखाया है. जिले में पिछले 24 घंटों में इसके 1740 नए मरीज मिले हैं. इस दौरान 17 लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी है. देखें वीडियो.

The surging cases of Corona increase the problems of the Maharashtra government. Lockdown has been imposed in Nagpur from today to 21 March. Maharashtra reported 16 thousand 620 new corona cases in the last 24 hours. . Apart from this, about 50 patients were reported died because of this virus. Watch video.

Advertisement
Advertisement