आज अनंत चतुर्दशी के पर्व पर गणपति की विदाई होगी. मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में विसर्जन की जोरदार तैयारी की गई है. मुंबई में समंदर किनारे 73 जगहों पर लोग गणपति का विसर्जन कर सकेंगे. घर से लाए गए बप्पा के लिए 162 कृत्रिम झीलों का भी निर्माण किया गया है.
Mumbai is all set for Ganpati visarjan. 73 artificial lake has been made in the city. Watch this video to know more.