Landslide in Ratnagiri: महाराष्ट्र के कई इलाकों में जबरदस्त बारिश देखने को मिल रही है जिसकी वजह से प्राकृतिक आपदा देखी जा रही हैं. अभी हाल ही में महाराष्ट्र के रत्नागिरी में लैंडस्लाइड हो गई और पहाड़ दरक कर सड़क पर आ गया. इसके बाद NDRF का टीम तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू किया जा रहा है. कुछ दिनों की बारिश ने यहां पर स्थिति बेकाबू सी कर दी है. वहीं, महाड जिले में कई जगहों पर जलभराव हो गया है, नदियों का स्तर बढ़ गया है और लोगों को तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बड़ी बात ये है कि जून महीने में कोंकण में बारिश काफी कम हुई थी. देखें पूरी खबर.
Heavy rains are being seen in many areas of Maharashtra, due to which natural disasters are being occurred. Recently, there was a landslide in Ratnagiri. After this, the team of NDRF immediately reached the spot and rescue operation is going on. A few days of rain have made the situation uncontrollable here. At the same time, water-logging has occurred at many places in Mahad district, the level of rivers has increased and people are facing various problems. Watch this episode of top 100 news.