हिमाचल में कुदरत के कहर का खतरनाक दौर जारी है. आज भी बड़ी आफत से हिमाचल को जूझना होगा. 24 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. अब तक हिमाचल में 71 लोगों की मौत हो चुकी है. आपदा में मुख्यमंत्री का दावा है कि, 10 हजार करोड़ का नुकसान हो चुका है.
Its been heavily raining in Himachal Pradesh, the situation is continuously getting worse, let us tell you that the Meteorological Department has issued a rain alert in Uttarakhand for the next 24 hours. Watch all the big news of the morning.