scorecardresearch
 
Advertisement

संसद का Monsoon Session शुरू, 23 अहम बिल पेश करने की तैयारी में सरकार

संसद का Monsoon Session शुरू, 23 अहम बिल पेश करने की तैयारी में सरकार

आज से संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है. संसद के मॉनसून सत्र में इस बार सरकार और विपक्ष के बीच तीखी जंग होने के आसार हैं. विपक्षी दल सरकार को कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मिस मैनेजमेंट, किसान आंदोलन, महंगाई, बेरोजगारी, पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दाम और चीन के साथ सीमा पर गतिरोध जैसे मुद्दों पर घेरने की तैयारी में हैं. हालांकि, सत्र की शुरुआत से पहले विपक्ष की मंशा भांप सरकार की ओर से सर्वदलीय बैठक में यह जरूर कहा गया कि हम सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके बावजूद मॉनसून सत्र का हंगामेदार होना तय माना जा रहा है. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें 100 शहर 100 खबर.

The monsoon session of the Parliament begins on Monday, and is scheduled to conclude on August 13. On the first day, as per convention, the Prime Minister will introduce the newly inducted ministers to both the Houses. Watch the video to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement