scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai में 20 मंजिला इमारत में लगी आग, 10 लोगों को पहुंचाया गया हॉस्पिटल, देखें 100 खबरें

Mumbai में 20 मंजिला इमारत में लगी आग, 10 लोगों को पहुंचाया गया हॉस्पिटल, देखें 100 खबरें

मुंबई के ताड़देव इलाके में बीस मंजिला इमारत में आग लगने की घटना सामने आई है. इस घटना के बाद 3 लोगों को बेहोशी की हालत में निकाला गया है. इस घटना में 10 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. मौके पर पहुंचीं दमकल की 13 गाड़ियों ने रेस्क्यू किया, जहां दस लोगों को पास ही के हॉस्पिटल पहुंचाया गया है. बताया जा रहा है कि 18वीं और 19वीं मंजिल पर ये आग लगी है, दमकल की 13 गाड़ियां ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है. मेयर के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ये आग लगी है. हादसे से इमारत में हड़कंप मच गया है. देखें 100 शहर 100 खबरों का ये एपिसोड.

A fire broke out near Bhatia hospital in a 20-storey building located in the Tardeo area in Mumbai. Soon after the incident, 13 fire engines were called on the spot. As per the sources, over ten people have been injured in this incident and taken to a nearby hospital. Watch this video for details.

Advertisement
Advertisement