नॉर्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बॉलीवुड सितारों को ड्रग सप्लाई करने वाले एक ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया है. रिया चक्रवर्ती से भी तार जुड़े होने का शक जताया जा रहा है. रिया चक्रवर्ती के माता-पिता से भी सीबीआई ने पहली बार पूछताछ की. परिवार से जांच एजेंसी ने यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि सुशांत क्या रिया के साथ रिश्ते से निकलना चाहते थे. पैसों के लेन-देन पर भी सीबीआई ने सवाल पूछे हैं. देखिए खास कार्यक्रम.