scorecardresearch
 
Advertisement

आज देशभर में महाअष्टमी की रौनक, दुर्गा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़, देखें 100 खबरें

आज देशभर में महाअष्टमी की रौनक, दुर्गा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़, देखें 100 खबरें

आज देश भर में महाअष्टमी की रौनक, दुर्गा पंडालों में सुबह-सुबह श्रद्धालुओं की भीड़, आज होती है मां की महागौरी रूप की आराधना. मंदिरों और पंडालों में सुबह से विशेष पूजा. दिल्ली के मशहूर झंडेवालान मंदिर श्रद्धालुओं की भीड़, ब्रह्म मुहूर्त में हुई देवी की आरती. बंगाल में महाअष्टमी की धूम, पंडालों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़. वाराणसी में अष्टभुजा मंदिर में पूजा, दर्शन के लिए जुटे श्रद्धालु. दिल्ली के छतरपुर में भी भक्तों की भीड़, मां दुर्गा की पूजा करने पहुंचे. नोएडा एक्सटेंशन की सोसाइटी में भव्य महाआरती, जलाए गए हजारों दिए. सिलीगुड़ी में भी दुर्गा पूजा को लेकर जबरदस्त उत्साह, खूब सजे हैं पंडाल. देखें 100 शहर 100 खबर.

Navratri is a Hindu festival where nine forms of Goddess Durga are worshipped. The festival celebrates Goddess Durga's triumph over 'Asura'. On the eighth day of Navratri on October 13, devotees thronged temples in the national capital on occasion of 'Durga Ashtami' to seek blessings of the almighty on the auspicious occasion. Jhandewalan temple was decked up with full decoration as people gathered to attend the first 'Aarti' of the nine-day-long festivities.

Advertisement
Advertisement