scorecardresearch
 
Advertisement

100 खबर: अंडरवर्ल्ड कनेक्शन को लेकर Nawab Malik के Devendra Fadanavis पर तीखे आरोप

100 खबर: अंडरवर्ल्ड कनेक्शन को लेकर Nawab Malik के Devendra Fadanavis पर तीखे आरोप

नवाब मलिक ने देवेंद्र फडणवीस के आरोपों पर आज पलटवार करते हुए कहा कि वो दीवाली बाद बम फोड़ने को कह रहें हैं, किसी माई के लाल में दम नहीं कि मेरा अंडरवर्ल्ड से नाता जोड़े. नवाब मलिक ने कहा कि पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस गृह मंत्री भी रहे हैं, अगर मेरे अंडरवर्ल्ड कनेक्शन थे तो कार्रवाई क्यों नहीं की. नवाब मलिक ने देवेंद्र फडणवीस पर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नया आरोप लगाया. मलिक ने चेंबूर के घर का जिक्र करते हुए कहा कि वहां की तस्वीरें जारी कर दूं तो फडणवीस मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे. आर्यन खान ड्रग्स में नवाब मलिक ने फिर से 18 करोड़ की डील का जिक्र किया और कहा कि पूरा फर्जीवाड़ा समीर वानखेड़े रच रहे थे. देखिए 100 शहर 100 खबर का ये एपिसोड.

NCP leader Nawab Malik challenged former Maharashtra CM Devendra Fadnavis to prove allegations of links to the underworld. During the press conference, Malik said, "You say I have connections with the underworld. Then as a minister, it was your duty to report if it was true." Watch this episode of 100 Seher 100 Khabar.

Advertisement
Advertisement