scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai में कैंप ऑफिस बनाएगी NCB की विजिलेंस टीम, देखें 100 खबर

Mumbai में कैंप ऑफिस बनाएगी NCB की विजिलेंस टीम, देखें 100 खबर

फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत मुंबई में बॉलीवुड से जुड़े हाई प्रोफाइल ड्रग्स केस को लेकर मुखर रहने वाले एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े कल रात दिल्ली से मुंबई पहुंच गए लेकिन रिपोर्टरों ने जब उनके ऊपर लगे आरोपों पर सवालों की झड़ी लगाई तो वो बचते नजर आए. समीर वानखेड़े तो दिल्ली एनसीबी दफ्तर में हाजिरी लगाकर मुंबई लौट आए. अब बारी एनसीबी की विजिलेंस टीम की है. आज एनसीबी का पांच सदस्यों वाला सतर्कता दल वानखेड़े पर लगे वसूली रैकेट और जाति सर्टिफिकेट के फर्जीवाड़े के आरोपों की तहकीकात के लिए मुंबई पहुंच रहा. एनसीबी के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह जांच दल की अगुवाई कर रहे हैं. समीर वानखेड़े पर लगे आरोपों की जांच के लिए एनसीबी आर्यन केस के गवाह किरन गोसावी से भी पूछताछ करने वाली है. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें 100 शहर 100 खबर .

Sources said a five-member team of the NCB, under the leadership of Deputy Director General Gyaneshwar Singh, was scheduled to leave Delhi for Mumbai around 9 am and reach the Maharashtra capital around 11 am. The team was formed to conduct an inquiry into the allegations levelled against Sameer Wankhee, the NCB zonal director. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement